Computer Quiz in Hindi-24 | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz

By | February 1

 Computer Quiz in Hindi-24 |  कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz

Contents : GkHindi.in

Q1 : कम्प्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?

– जवाब चुनें –
संकलक
संगणक
कम्प्यूटरीकरण
कम्प्यूटराइजेशन

Q2 : सीपीयू (CPU) का पूरा नाम क्या है?

– जवाब चुनें –
कूल प्रोसेसिंग यूनिट (cool processing unit)
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (central processing unit)
कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट (computer processing unit)
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग युनाईटेड(central processing united)

Q3 : वेब डिजाइनिंग किस भाषा में की जाती है?

– जवाब चुनें –
सी प्लस प्लस(C++)
फॉक्स प्रो (Fox Pro)
एचटीएमएल (HTML)
टीएफटीएमएल (TFTML)

Q4 : इनमें से कौन हार्डवेयर का उदहारण नहीं है?

– जवाब चुनें –
वर्ड (Word)
माउस (Mouse)
प्रिंटर (Printer)
मोनिटर (Monitor)

Q5 : किसी शैक्षणिक संस्थान के डोमेन नेम के तौर पर सामान्यतः इनमें से किसे इस्तेमाल किया जाता हैं?

– जवाब चुनें –
.biz
.com
.edu
.net

Q6 : अगर आप विंडोज 98 से विंडोज एक्सपी करवा रहे हैं तो असल में आप क्या करवा रहे हैं?

– जवाब चुनें –
पैच
अपडेट
अपग्रेड
अपस्टार्ट

Q7 : ईमेल संदेशों का मुख्य स्टोरेज एरिया क्या कहलाता है?

– जवाब चुनें –
फोल्डर
मेलबॉक्स
हार्डडिस्क
डायरेक्टरी

Q8 : किसी आइटम को क्लिप बोर्ड से लेकर पेस्ट करने के लिए कौन सा कमांड दिया जाता है?

– जवाब चुनें –
कंट्रोल + वी
कंट्रोल + सी
कंट्रोल + पी
कंट्रोल + टी

Q9 : RAM का पूरा रूप क्या है?

– जवाब चुनें –
रैंडम एक्सेस मेमोरी
राइट एक्सेस मेमोरी
रैंडम एक्सेस मेनेजमेंट
रोटेशन एक्सेस मेमोरी

Q10 : प्रोग्राम में गलतियाँ जानने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

– जवाब चुनें –
डिबगिंग (Debugging)
ट्रायल व्हर्सन (Trial Version)
बीटा व्हर्सन (Beta Version)
एरर लोकेटिंग (Error Locating)

Q11 : .Net किस कंपनी का उत्पाद है?

– जवाब चुनें –
अडोब (Adobe)
ओरेकल (Oracle)
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
ऐपल(Apple)

Q12 : DTP का पूरा रूप क्या है?

– जवाब चुनें –
डेटा पब्लिशिंग
डेटा प्रिंटिंग
डेस्कटॉप प्रिंटिंग
डेस्कटॉप पब्लिशिंग

Q13 : कम्प्यूटर के प्रोग्राम्स को ध्वस्त कर देने वाले प्रोग्राम को क्या कहा जाता है?

– जवाब चुनें –
बैक्टीरिया
निगेटिव्ह प्रोग्राम्स
फ्रीवेयर्स
वायरस

Q14 : फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क आदि किस प्रकार के स्टोरेज डिव्हाइसेस हैं?

– जवाब चुनें –
प्रायमरी स्टोरेज
सेकेण्डरी स्टोरेज
टेम्परेरी स्टोरेज
उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q15 : रेडीमेड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर्स को क्या कहा जाता है?

– जवाब चुनें –
वर्कशीट
पैकेजेस एप्लायंसेस
पैकेजेस एप्लायंसेस
टेबुलर्स

Q16 : निम्न प्रिंटरों में से किस प्रिंटर में रिबन का इस्तेमाल होता है?

– जवाब चुनें –
डॉट मैट्रिक्स
ड्रम प्रिंटर
इंकजेट प्रिंटर
लेसर प्रिंटर

Q17 : विण्डोज के साथ उपलब्ध होने वाला नोटपैड निम्न में से क्या है?

– जवाब चुनें –
एडिटर
स्प्रेड शीट
वर्ड प्रोसेसर
ग्राफिक पैकेज

Q18 : सीपीयू के लिए गणित की सामान्य गणनाएँ कौन करता है?

– जवाब चुनें –
एएलयू (LLU)
बीयूएस (BUS)
डीआईएमएम (DIMM)
सीयू (CU)

Q19 : निम्न में से किस कम्प्यूटर का आकार बहुत छोटा होता है?

– जवाब चुनें –
लैपटॉप
पामटॉप
डेस्कटॉक
पर्सनल कम्प्यूटर

Q20 : कम्प्यूटर में किसके द्वारा इनपुट किया जाता है?

– जवाब चुनें –
प्रिंटर(Printer) के द्वारा
मॉनीटर(monitor) के द्वारा
की बोर्ड(Key Board) के द्वारा
उपरोक्त सभी

Q21 : ENIAC का पूरा रूप क्या है?

– जवाब चुनें –
इलेक्ट्रानिक नम्बर्स इंटरनेट एंड कम्प्यूटर (Electronic Numbers Internet and Computer)
इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इंटरप्रेटर एंड कम्प्यूटर (Electronic Numerical Interpretor and Computer)
इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इंटेगरर्स एंड कम्प्यूटर (Electronic Numerical Integers and Computer)
उपरोक्त में से कोई नहीं

Q22 : जब एक से अधिक कम्प्यूटर को जोड़कर डेटा/इन्फॉर्मेशन तथा हार्डवेयर संसाधनों (hardware resources) को शेयर किया जाता है तो उसे क्या कहा जाता है?

– जवाब चुनें –
नेटवर्किंग (Networking)
डेटाबेस (Database)
इंटरनेट (Internet)
डेटा शेयरिंग (Data Sharing)

Q23 : कम्प्यूटर से प्राप्त होने वाले परिणामों को क्या कहा जाता है?

– जवाब चुनें –
डेटा (Data)
इनपुट (Input)
प्रोसेस (Process)
आउटपुट (Output)

Q24 : Visual Basic VI क्या है?

– जवाब चुनें –
लेंग्वेज (Language)
डेटाबेस (Database)
रैपिड एप्लीकेशन डेव्हलपमेंट टूल (Rapid Application Development Tool)
उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q25 : कम्प्यूटर में गेम खेलने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

– जवाब चुनें –
सीडी
डीवीडी
फ्लॉपी
जॉय स्टिक

Q26 : इनमें से कौन सी डिवाइस आउट पुट डिवाइस है?

– जवाब चुनें –
माउस
स्पीकर
की बोर्ड
जॉयस्टिक

Q27 : इनमें से किस कमांड के जरिए किसी डाक्यूमेन्ट का आकर बड़ा करके देखा जा सकता है?

– जवाब चुनें –
जूम इन
जूम आउट
टैब इन
टैब आउट

Q28 : LAN का पूरा नाम क्या है?

– जवाब चुनें –
लोकल एरिया नेटवर्क (local area network)
लांग एरिया नेटवर्क (long area network)
लाइव्ह एरिया नेटवर्क (live area network)
लोस्ट एरिया नेटवर्क (lost area network)

Q29 : जीबी (GB) का पूरा नाम क्या है?

– जवाब चुनें –
गीगा बिट्स (Giga Bits)
गीगा बाइट्स (Giga Bites)
गीगा बिलियन्स (Giga Billions)
गीगा बाइनरी (Giga Binary)

Q30 : कितने बिट्स का एक बाइट होता है?

– जवाब चुनें –
8
16
32
64

Q31 : किसी कम्पनी के स्वयं के नेटवर्क को क्या कहा जाता है?

– जवाब चुनें –
पर्सनल कम्प्यूटर
वेबसाइट (Website)
इंटरनेट (Internet)
इंट्रानेट (Intranet)

Q32 : कम्प्यूटर की पीढ़ियों (generations) को कितने कितने स्तरों में विभाजित किया है?

– जवाब चुनें –
4 स्तरों में
5 स्तरों में
6 स्तरों में
7 स्तरों में

Q33 : फोटोशॉप और कोरेल ड्रा का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

– जवाब चुनें –
ग्राफिक्स के लिए
एनीमेशन के लिए
प्रोग्रामिंग के लिए
टायपिंग के लिए

Q34 : किसी प्रोग्राम में रह जाने वाली गलती को क्या कहा जाता है?

– जवाब चुनें –
डीबग्स (debugs)
फॉल्ट्स (faults)
एरर्स (errors)
बग्स (bugs)

Q35 : प्रेजेन्टेशन बनाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

– जवाब चुनें –
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)
माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट (Microsoft Power point)
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक्सप्रेस (Microsoft Outlook Express)

Q36 : CD-ROM का पूरा नाम क्या है?

– जवाब चुनें –
कॉम्पैक्ट डेटा – रीड ओनली मेमोरी (Compact Data – Read Only Memory)
कॉम्पैक्ट डिस्क – रीड ओनली मेमोरी (Compact Disk – Read Only Memory)
कम्प्यूटर डेटा – रीड ओनली मेमोरी (Computer Data – Read Only Memory)
कॉपीराइट डेटा – रीड ओनली मेमोरी (Copyright Data – Read Only Memory)

Q37 : निम्न में से कौन सा आउटपुट डिव्हाइस (output device) है?

– जवाब चुनें –
माउस
की बोर्ड
मॉनीटर
माइक्रोफोन

Q38 : किसी डाक्यूमेन्ट को यूजर द्वारा दिया गया नाम क्या कहलाता है?

– जवाब चुनें –
डाटा
प्रोग्राम
फाइल नेम
रिकार्ड

Q39 : “मैक्रोमीडिया फ्लैश” सॉफ्टवेयर का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

– जवाब चुनें –
एडिटिंग के लिए
एनीमेशन के लिए
नेटवर्किंग के लिए
उपरोक्त सभी के लिए

Q40 : प्रोग्रामिंग लेंग्वेज में कंडीशन चेक करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है?

– जवाब चुनें –
IF
OR
NOT
YES

Q41 : निम्न में से किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग ईमेल मैनेजमेंट के लिए किया जाता है

– जवाब चुनें –
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)
माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट (Microsoft Power point)
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक्सप्रेस (Microsoft Outlook Express)

Q42 : इन्टरनेट में परस्पर लाइव्ह बातचीत करने को क्या कहा जाता है?

– जवाब चुनें –
चैट
टॉक
मीटिंग
डिस्कस

Q43 : निम्न प्रिंटरों में से कौन सा प्रिंटर सबसे तेजी के साथ प्रिंटिंग करता है?

– जवाब चुनें –
लेसर
इंकजेट
ड्रम प्रिंटर
डॉट मैट्रिक्स

Q44 : GUI (जीयूआई) (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) किस आपरेटिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध कराया जाता है?

– जवाब चुनें –
ओएस/2
विण्डोज
लुनिक्स
यूनिक्स

Q45 : P1, P2, P3, P4 व P5 क्या है?

– जवाब चुनें –
स्टोरेज डिव्हाइस के प्रकार
मेमोरी के प्रकार
प्रोसेसर के प्रकार
आउटपुट डिव्हाइस के प्रकार

Q46 : ओरेकल क्या है?

– जवाब चुनें –
डेटाबेस
ग्राफिक सॉफ्टवेयर
एनीमेशन सॉफ्टवेयर
एक प्रकार का वायरस

Q47 : रैम (RAM) किस प्रकार की मेमोरी है?

– जवाब चुनें –
फिक्स्ड
परमानेंट
टेम्परेररी
उपरोक्त सभी

Q48 : डॉज (DOS) का पूरा रूप क्या है?

– जवाब चुनें –
डॉज आपरेटिंग सिस्टम
डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
डिजिटल आपरेटिंग सिस्टम
उपरोक्त में से कोई नहीं

Q49 : लिनुक्स क्या है?

– जवाब चुनें –
डेटाबेस
ग्राफिक्स
आपरेटिंग सिस्टम
एनीमेशन सॉफ्टवेयर

Q50 : हार्डडिस्क के पार्टीशन बनाने के लिए DOS का कौन सा कमांड प्रयुक्त होता है?

– जवाब चुनें –
cd
md
format
fdisk

Q51 : इंटरनेट टेक्नोलॉजी में किस प्रोटोकॉल की भूमिका महत्वपूर्ण है?

– जवाब चुनें –
TCP/IP
netbui
internet surfing
internet protocol

Q52 : http का पूरा नाम क्या है?

– जवाब चुनें –
hot transfer protocol
hypertext terminal position
hypertext transfer protocol
उपरोक्त में से कोई नहीं

Q53 : IT का पूरा रूप क्या है?

– जवाब चुनें –
intert topology
internet transfer
internet technology
information technology

Q54 : NIC का पूरा रूप क्या है?

– जवाब चुनें –
network internet card
network interface card
network information connection
network information commission

Q55 : हार्डवेयर को साफ करके उसे नया बनाने के लिए कौन सा कमांड प्रयुक्त होता है?

– जवाब चुनें –
fdisk
chkdsk
format
rename

Q56 : SQLServer Database किस कम्पनी का उत्पाद है?

– जवाब चुनें –
सन (Sun)
अडोब (Adobe)
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
उपरोक्त में से किसी का भी नहीं

Q57 : SEO का पूरा नाम क्या है?

– जवाब चुनें –
Small Entry Output
Search Enalytical Output
Search Engine Optimization
Search Electronic Optimization

Q58 : एमएस एक्सेस क्या है?

– जवाब चुनें –
डेटाबेस
ग्राफिक्स
आपरेटिंग सिस्टम
प्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर

Q59 : इनमें से कौन सा कमांड आपको किसी लम्बे डॉक्युमेंट के अंत में ले जाएगा?

– जवाब चुनें –
कंट्रोल + एन्ड
सिफ्ट + एन्ड
कंट्रोल + पेज डाउन
सिर्फ स्क्रोल बार के जरिए

Q60 : इंटरनेट के सर्वर से कम्प्यूटर कोई सूचना ले रहा हो तो उसे क्या कहेंगे?

– जवाब चुनें –
पुलिंग
पुशिंग
ट्रान्सफरिंग
डाउनलोडिंग

Q61 : हार्डडिस्क से डिलीट की गई फाइल्स कहाँ जाती है?

– जवाब चुनें –
मदर बोर्ड
क्लिप बोर्ड
फ्लोपी डिस्क
रिसाइकिल बिन

Q62 : निम्न में से क्या इनपुट डिवाइस का उदाहरण नहीं हैं?

– जवाब चुनें –
स्कैनर (Scanner)
माउस (Mouse)
कीबोर्ड (Key Board)
प्रिंटर (Printer)

Q63 : वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, और फोटो एडिटिंग किसके प्रकार हैं?

– जवाब चुनें –
एपलिकेशन सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
मेमोरी डिवाइस

Q64 : कम्‍प्‍यूटर की क्‍या विशेषता होती है, जो इसे हमारी आवश्‍यकता बना रहा है?

– जवाब चुनें –
तेज गति से काम करना
अचूक/सही परिणाम देना
संग्रह क्षमता
उपरोक्‍त सभी

Q65 : कम्‍प्‍यूटर द्वारा निर्देशों का पालन किस क्रम में किया जाता है?

– जवाब चुनें –
इनपुट डाटा -> प्रोसेस -> आउटपुट
आउटपुट -> प्रोसेस -> इनपुट
प्रोसेस -> इनपुट -> आउटपुट
आउटपुट -> इनपुट -> प्रोसेस

Q66 : कम्‍प्‍यूटर का दिमाग किसे कहते हैं?

– जवाब चुनें –
मदरबोर्ड (Mother Board)
प्रोसेसर (Processor)
रैम (RAM)
हार्ड डिस्‍क (Hard Disk)

Q67 : इनमें से कौन सी डिवाइस आउटपुट डिवाइस है?

– जवाब चुनें –
कीबोर्ड (Key Board)
स्‍कैनर (Scanner)
माउस (Mouse)
प्रिन्‍टर (Printer)

Q68 : इनमें किस हार्डवेयर के बिना भी कम्‍प्‍यूटर को चलाया जा सकता है?

– जवाब चुनें –
डीवीडी रोम
मदरबोर्ड
हार्ड डिस्‍क
रैम

Q69 : यूएसबी (USB) का पूरा नाम क्या है?

– जवाब चुनें –
यूनिवर्सल सीरीयल बस
यूनिवर्सल सीरीज बस
यूनिक सीरीयल बस
यूनिवर्सल सीरीयल बेस

Q70 : कम्‍प्‍यूटर चलाने वाले व्‍यक्ति को क्‍या कहा जाता है?

– जवाब चुनें –
स्‍पीकर
यूजर
प्रोग्रामर
आपरेटर

Q71 : कम्‍प्‍यूटर की बाहरी ठोस/भौतिक संरचना क्‍या कहलाती है?

जवाब चुनें
विण्‍डोज
हार्डवेयर
एलसीडी
सॉफ्टवेयर

Q72 : इनमें से इनपुट डिवाइस कौन सी है?

– जवाब चुनें –
स्‍पीकर
प्रिन्‍टर
मोनीटर
स्‍कैनर

Q73 : 8 बिटस के ग्रुप को क्‍या कहते हैं?

– जवाब चुनें –
गीगा बाइट
मेगा बाइट
किलो बाइट
बाइट

Q74 : एक गीगा बाइट में कितने मेगा बाइट होते हैं?

– जवाब चुनें –
2034 मेगाबाइट
1024 मेगाबाइट
1000 मेगाबाइट
2500 मेगाबाइट

Q75 : कम्‍प्‍यूटर की मेमारी का सबसे छोटा मात्रक क्‍या होता है?

– जवाब चुनें –
बिट
बाइट
निब्‍बल
मेगाबाइट

Q76 : एम0एस0 वर्ड एक …………………………. है?

– जवाब चुनें –
आपरेटिंग सिस्‍टम
बेवसाइट
ब्राउजर
प्रोग्राम

Q77 : जी0बी0 का पूरा रूप क्‍या है?

– जवाब चुनें –
गीगा बिट
गीगा बाइट
गीगा बायनरी
गीगा बिलियन्‍स

Q78 : कम्‍प्‍यूटर के अचानक काम करते हुए अटकने को कहते हैं?

– जवाब चुनें –
हैंग होना
रीस्‍टार्ट होना
शटडाउन होना
लॉग ऑफ होना

Q79 : इसमें से किस एप्‍लीकेशन में इन्‍टरनेट चलाया जा सकता है?

– जवाब चुनें –
एम0एस0वर्ड (M. S. Word)
गूगल होम पेज (Google Home page)
मौजिला फायर फौक्‍स (Mozilla Firefox)
विन्‍डोज मीडिया प्‍लेयर (Windows Media Player)

Q80 : कम्‍प्‍यूटर की जानकारी चुराने वाले को कहते हैं?

– जवाब चुनें –
बग
यूजर
हैकर्स
वायरस

Q81 : कम्‍प्‍यूटर में कोई भी एप्‍लीकेशन स्‍थापित करने की क्रिया कहलाती है?

– जवाब चुनें –
कॉपी करना
पेस्‍ट करना
डिलीट करना
इन्‍स्‍टाल करना

Q82 : नया ई-मेल आई0डी0 बनाने के लिये क्या करना होता है?

– जवाब चुनें –
साइन इन
साइन अप
लॉग इन
लॉग आउट

Q83 : कम्‍प्‍यूटर की पावर ऑफ होने के बाद भी कम्‍प्‍यूटर की घडी का टाइम किसके कारण नहीं बदलता है?

– जवाब चुनें –
रैम के कारण
सैल के कारण
प्रोससर के कारण
मदरबोर्ड के कारण

Q84 : साइबर सैल किसको पकडने के लिये बना है?

– जवाब चुनें –
हैकर्स को
वायरस को
इन्‍टरनेट को
आतंकवादियों को

Q85 : नकली सॉफ्टवेयर को इन्‍टरनेट पर बेचना किस अपराध की श्रेणी में आता है?

– जवाब चुनें –
चोरी
हैंकिग
धोकाधडी
साइबर क्राईम

Q86 : डीवीडी का पूरा अर्थ क्‍या है?

– जवाब चुनें –
डिजि वीटा डिस्‍क
डिजिटल वीटा डिस्‍क
डिजिट वीडियो डिस्‍क
डिजिटल वीडियो डिस्‍क

Q87 : किसी भी जगह का नक्‍शा प्राप्‍त करने के लिये गूगल की कौन सेवा का प्रयोग किया जाता है?

– जवाब चुनें –
गूगल मैप
गूगल चित्र
गूगल खोज
गूगल डिस्‍क

Q88 : कम्‍प्‍यूटर के पितामह किसे कहा जाता है?

– जवाब चुनें –
चार्ल्‍स बैबेज
ब्‍लेज पास्‍कल
हर्मन होलेरिथ
जोसेफ जैक्‍यूर्ड

Q89 : कम्‍प्‍यूटर में ऑकडों की गलती क्‍या कहलाती है?

– जवाब चुनें –
बिट
बग
चिप
बाइट

Q90 : कम्‍प्‍यूटर में किसी भी शब्‍द की लम्‍बाई का मात्रक क्‍या होता है?

– जवाब चुनें –
सेमी
मीटर
बिट
बाइट

Q91 : Y2K समस्‍या किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित थी?

– जवाब चुनें –
भूकंप
नाभिकीय युद्ध
परमाणु संलयन
कम्‍प्‍यूटर डेट सिस्‍टम

Q92 : भारत का प्रथम कम्‍प्‍यूटरीक़त डाकघर कहॉ खुला था?

– जवाब चुनें –
चेन्‍न्‍ई
नई दिल्‍ली
मुम्‍बई
कोलकाता

Q93 : पोर्टल शब्‍द किससे जुडा है?

– जवाब चुनें –
इंटरनेट से
औषधि विज्ञान से
कम्‍प्‍यूटर वायरस से
कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर से

Q94 : कीबोर्ड किस प्रकार की डिवाइस है?

– जवाब चुनें –
इनपुट
आउटपुट
प्रिटिंग
स्‍कैनिंग

Q95 : एक स्‍टैण्‍डर्ड की बोर्ड पर कितनी कीज/बटन होते हैं?

– जवाब चुनें –
97-100
101-104
105-108
109-111

Q96 : कीबोर्ड पर जो F1 से F12 तक कीज/बटन होते हैं, उन्‍हें क्‍या कहते हैं?

– जवाब चुनें –
होम कीज
फंग्‍शन कीज
नम्‍बर की पैड
कन्‍ट्रोल कीज

Q97 : Caps Lock की(Key) से क्‍या होता है?

– जवाब चुनें –
कीबोर्ड द्वारा टाइप किये जाने वाले सभी अक्षर स्‍माल में टाइप होते हैं
कीबोर्ड द्वारा टाइप किये जाने वाले सभी अक्षर कैपीटल में टाइप होते हैं
कीबोर्ड द्वारा टाइप करने पर पहला अक्षर स्‍माल में टाइप होता है
कीबोर्ड द्वारा टाइप किये पर पहला अक्षर कैपीटल में टाइप होता है

Q98 : Home की(Key) का क्‍या कार्य होता है?

– जवाब चुनें –
एक नई लाइन बन जाती है
कर्सर लाइन के अन्‍त में पहॅुच जाता है
इसे दबाने से दॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है
इसे दबाने से कर्सर लाइन के शुरू में पहॅुच जाता है

Q99 : Num lock बटन को दबाने से क्‍या होता है?

– जवाब चुनें –
नम्‍बर पैड कार्य करने लगता है और निष्‍क्रिय होने पर ऐरो कीज की तरह कार्य करता है
संपूर्ण कीबोर्ड लोक हो जाता है
कैपीटल टाइप करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है
उपरोक्‍त सभी

Q100 : Shift का क्‍या काम होता है?

– जवाब चुनें –
पीछे वाला अक्षर डिलीट होता है
एक नई लाइन बनाने के काम आता है
टाइपिंग करते समय स्‍पेस देने के काम आता है
Caps Lock के साथ प्रयोग करने पर स्‍मॉल अक्षर बनाता है और Caps Lock के बिना प्रयोग करने पर कैपीटल अक्षर बनाता है

Q101 : Backspace दबाने से क्‍या होता है?

– जवाब चुनें –
कर्सर लाइन के शुरू में पहॅुच जाता है
कर्सर लाइन के अन्‍त में पहॅुच जाता है
पूरी लाइन मिट जाती है
दॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है

Q102 : कीबोर्ड को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं?

– जवाब चुनें –
संगणक
कुंजीपैड
कुंजीपटल
संख्‍यात्‍मक की पैड

Q103 : डिलीट बटन दबाने पर क्‍या होता है?

– जवाब चुनें –
सभी सलैक्‍टेड अक्षर मिट जाते हैं
बॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है
कोई भी सलैक्‍टेड फाइल मिट जाती है
उपरोक्‍त सभी

Q104 : माउस किस प्रकार की डिवाइस है?

– जवाब चुनें –
प्रिटिंग
स्‍कैनिंग
इनपुट
आउटपुट

Q105 : माउस का क्‍या काम है?

– जवाब चुनें –
टाइप करना
कम्‍प्‍यूटर को आदेश देना या कमाण्‍ड देना
किसी भी चिञ को स्‍कैन करना
साउण्‍ड आउटपुट देना

Q106 : आज कल प्रचलन में कौन का माउस प्रयोग में लाया जा रहा है?

– जवाब चुनें –
लेजर
राउण्‍ड
रबड बॉल
आप्टीकल

Q107 : माउस से किसी चिञ या किसी फाइल पर रोका जाता है तो वह

– जवाब चुनें –
क्लिकिंग कहलाता है
पाइन्टिग कहलाता है
स्‍कैनिंग कहलाता है
सलैक्‍ट करना कहलाता है

Q108 : माउस को डबल क्लिक करने से क्‍या होता है

– जवाब चुनें –
साउण्‍ड आउटपुट देना
कोई भी फाइल सलैक्‍ट हो जाती है
फाइल को ओपन करने या प्रोग्राम को रन कराने के लिये प्रयोग किया जाता है
जब सिंगल क्लिक खराब हो जाये तो डबल क्लिक का प्रयोग किया जाता है

Q109 : Dragging किसे कहते हैं?

– जवाब चुनें –
माउस को स्‍क्रीन पर घुमाने को
माउस के बॉये बटन को दबाकर माउस को खिसकाने को
डबल क्लिक करने को
माउस के खराब होने को

Q110 : माउस की गतिविधियों को मानीटर पर किसके माध्‍यम से देखा जा सकता है?

– जवाब चुनें –
सामान्तयः फोल्‍डर के माध्‍यम से
सामान्तयः तीर के चिन्‍ह के माध्‍यम से
सामान्तयः वालपेपर के माध्‍यम से
सामान्तयः स्‍टार्ट बटन के माध्‍यम से

Q111 : माउस का अविष्‍कार किसने किया था?

– जवाब चुनें –
कुंजीपैड
बिल गेटस
अल्‍फ्रेड नोबल
डगलस कार्ल एंजेलबर्ट

Q112 : माउस व इंटरनेट के अविष्‍कारक (डगलस कार्ल एंजेलबर्ट) का निधन कब हुआ

– जवाब चुनें –
02 जुलाई 2013
03 जुलाई 2013
04 जुलाई 2013
05 जुलाई 2013

Q113 : LED की फुलफार्म क्‍या है?

– जवाब चुनें –
लाइट एमिटिंग डिस्‍प्‍ले
लाइट एमिटिंग डायोड
लाइट एमाटिंग डायोड
ला एमिटिंग डिस्‍प्‍ले

Q114 : LED का अविष्‍कार किसने किया था?

– जवाब चुनें –
चार्ल्‍स बैबेज
जोसेफ जैक्‍यूर्ड
हर्मन होलेरिथ
निक होलोजिएक जू

Q115 : LED का अविष्‍कार कब किया गया था?

– जवाब चुनें –
सन् 1962 में
सन् 1972 में
सन् 1982 में
सन् 1992 में

Q116 : मानीटर (CRT Monitor) का अविष्‍कार किसने किया था?

– जवाब चुनें –
कार्ल फर्डिनेंड (Karl Ferdinand)
जोसेफ जैक्‍यूर्ड (Joseph Jakyurd)
हर्मन होलेरिथ (Herman Hollerith)
चार्ल्‍स बैबेज (Charles Babbage)

Q117 : सीआरटी मानीटर (CRT Monitor) का अविष्‍कार कब किया गया था?

– जवाब चुनें –
सन् 1967 में
सन् 1977 में
सन् 1987 में
सन् 1997 में

Q118 : LED स्क्रीन में कौन से तीन कलर की लाइट होती हैं, जिसने मिलकर कोई भी चिञ या वीडियो दिखाई देता है?

– जवाब चुनें –
लाल, बैंगनी, पीली
बैंगनी, गुलाबी, हरी
लाल, हरी, नीली
बैंगनी, हरी, पीली

Q119 : LED का जीवन काल कितना होता है?

– जवाब चुनें –
15 हजार से 30 हजार घण्‍टे तक
35 हजार से 50 हजार घण्‍टे तक
55 हजार से 70 हजार घण्‍टे तक
65 हजार से 90 हजार घण्‍टे तक

Q120 : LED को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं?

Knowledge in Hindi 
प्रकाश उत्‍सर्जक डायोड
लाइट एमाइटिंग डायोड
प्रकाश एमाइटिंग डायोड
लाइट एमाइटिंग डिस्‍प्‍ले

Q121 : LED का प्रयोग इनमें से किसमें होता है?

– Knowledge in Hindi  –
घडी
कैक्‍यूलेटर
कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन
उपरोक्‍त सभी में

Q122 : कम्‍प्‍यूटर मोनीटर का क्‍या काम होता है?

– Knowledge in Hindi  –
कम्‍प्‍यूटर में चल रहे कार्यो को डिस्‍पले करना
साउण्‍ड आउटपुट करना
डाटा इनपुट करना
डाटा प्रिन्‍ट करना

Q123 : मोनीटर या एलईडी से सीपीयू (CPU) में लगाये जाने वाली केबल को क्‍या कहते हैं?

– Knowledge in Hindi –
डाटा केबल
पावर केबल
वीजीए केबल
साउण्‍ड केबल

Q124 : एलसीडी का पूरा अर्थ क्‍या होता है?

– कम्प्यूटर विज्ञान Quiz –
लिक्विड क्रिस्टल डायोड
लिक्विड क्रायोन डिस्प्ले
लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
लीथीयम क्रिस्टल डिस्प्ले

Q125 : भारत में सर्वप्रथम चेन्नई में प्रकट होने वाला कम्प्यूटर वायरस कौन था?

– कम्प्यूटर विज्ञान Quiz –
देसी
सी-ब्रेन
फिलिप
Y2K वायरस

Q126 : सूचना राजपथ किसे कहते हैं?

– कम्प्यूटर विज्ञान Quiz  –
सेलुलर फ़ोन
कम्प्यूटर
इंटरनेट
ई-मेल

Q127 : आप अपने कम्प्यूटर में चार अंकों के डेट सिस्टम को स्टोर करने की असमर्थता को क्या कहेंगे?

– कम्प्यूटर विज्ञान Quiz –
डेट बग
4डी प्रॉब्लम
Y2K प्रॉब्लम
कम्प्यूटर बग

Q128 : डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?

– कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान –
मापन
केवल तर्क
गणना एवं तर्क
इलेक्ट्रॉनिक परिपथ

Q129 : टैक्स्ट की फोरमेटिंग से तात्पर्य है?

– कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान  –
लाइन स्पेसिंग
टैक्स्ट स्पेसिंग
मार्जिन चेंज
उपरोक्‍त सभी

Q130 : भारत की सिलिकॉन वैली कहाँ स्थित है?

– कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान  –
दिल्ली
मुम्बई
बंगलौर
कोलकाता

Q131 : साइबराबाद किस भारतीय शहर का उपनाम है?

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
बंगलौर
हैदराबाद
नई दिल्ली
सिकन्दराबाद

Q132 : कम्प्यूटर में प्रयुक्त ऐसेम्बली भाषा कौनसी है?

Computer GK  –
फोरट्रान
निमॉनिक्स
केवल बाइनरी संख्याएँ
अंग्रेज़ी और गणितीय संकेत

Q133 : किस ब्राण्ड नेम से एम.टी.एन.एल. ने 168 देशों के लिए इंटरनेट टेलीफ़ोन सेवा शुरू की थी?

– Computer GK  –
टॉकी
टॉक टाइम
बातें अनमोल
बोल-अनमोल

Q134 : इनमें से कौन-सी कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?

– Computer GK  –
जावा
बेसिक
सुमात्रा
फोरट्रान

Q135 : इंटरनेट के जनक कौन है?

– Computer GK  –
बिल गेट्स
जोसेफ जैक्‍यूर्ड
मासायोशी सन
डॉ. विन्टल जी सर्फ

Q136 : विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कौन-सी है?

– Computer Quiz in Hindi  –
एच.पी (HP)
लेनोवो (Lenovo)
आई.बी.एम (IBM)
एच.सी.एल (HCL)

Q137 : कम्प्यूटर की भौतिक क्या बनावट कहलाती है?

– Computer Quiz in Hindi  –
हार्डवेयर
सॉफ्टवेयर
ह्यूमनवेयर
इनमें से कोई नहीं

Q138 : मेगाबाइट, गीगाबाइट व किलोबाइट में नापते हैं?

– Computer Quiz in Hindi –
जनसंख्या घनत्व
कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता
भूकम्प की तीव्रता
शक्ति व्यय की क्षमता

Q139 : फ्लॉपी डिस्क में होता है?

– Computer Quiz in Hindi  –
67 ट्रैक्स एवं 26 सॅक्टर
77 ट्रैक्स एवं 26 सॅक्टर
67 ट्रैक्स एवं 66 सॅक्टर
77 ट्रैक्स एवं 66 सॅक्टर

Q140 : फ्लॉपी डिस्क के एक सॅक्टर में होता है?

– Computer Quiz in Hindi  –
64 बाइट
128 बाइट
256 बाइट
512 बाइट

Q141 : कम्प्यूटर के मस्तिष्क को क्या कहते हैं?

– कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी  –
मेमोरी
सी.पी.यू
हार्डडिस्क
कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन

Q142 : सी.ए.डी. (CAD) का क्या तात्पर्य है?

– कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी  –
कम्प्यूटर एडेड डिज़ाइन
कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिज़ाइन
कम्प्यूटर एल्गोरिथ्म फॉर डिज़ाइन
उपरोक्त में से कोई नहीं

Q143 : पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कब और कहाँ लगाया गया था?

– कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी –
इण्डियन सांख्यिकीय संस्थान, कोलकाता 1955
इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइन्स, बंगलौर 1971
इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली 1973
इण्डियन आयरन एण्ड स्टील कम्पनी, चेन्नई 1965

Q144 : भारत द्वारा निर्मित सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम हैं?

कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी
परम कम्प्यूटर
सुपर कम्प्यूटर
क्वान्टम कम्प्यूटर
आई.बी.एम. कम्प्यूटर

9 thoughts on “Computer Quiz in Hindi-24 | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *