Free General Knowledge Quiz – 399 Samanya Gyan (सामान्य ज्ञान)

By | March 12
Free General Knowledge Quiz – 399  Samanya Gyan (सामान्य ज्ञान) Articles and Quiz in Hindi India GK Question Paper 

1.आठवीं एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किस वर्ष हुआ था?
(क)1999
(ख) 2003
(ग) 2007
(घ) 2011
 
2.घाना आजादी से पहले किसके अधीन था?
(क)ब्रिटेन
(ख) स्पेन
(ग) फ्रांस
(घ) पुर्तगाल
 
3.ग्रेनाडा की राजधानी का नाम क्या है?
(क)गौयावे
(ख) सेंट जॉर्ज्स‌
(ग) विक्टोरिया
(घ) ग्रेनविले
 
4.वियतनामकी अधिकारिक भाषा कौनसी है?
(क)अरबी
(ख) उर्दू
(ग) तुर्कमेन
(घ) वियतनामी
 
5.राजस्थानपर्यटन विभाग की ओर से हर वर्ष फरवरी में अलवर में कौनसा महोत्सव मनाया जाता है?
(क)मीरा महोत्सव
(ख) तीज महोत्सव
(ग) अलवर महोत्सव
(घ) हाथी महोत्सव
 
6.वर्ष2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले में महिलाओं की संख्या सबसे कम है?
(क)बूंदी
(ख) जैसलमेर
(ग) प्रतापगढ़
(घ) सिरोही
 
7.राजस्थानमें कोलायत झील किस जिले में है?
(क)जोधपुर
(ख) हनुमानगढ़
(ग) सीकर
(घ) बीकानेर
 
8.अटलबिहारी वाजपेयी दूसरी बार किस दिन प्रधान मंत्री बने थे?
(क)19 मार्च 1997
(ख) 19 मार्च 1998
(ग) 19 मार्च 1999
(घ) 19 मार्च 2000
 
9.निम्नमें से िकस शब्द का अर्थ ‘अनिष्ट’ नहीं है?
(क)अमंगल
(ख) अहित
(ग) अनंतर
(घ) अपकार

10.इनमेंसे कौनसा उपग्रह सबसे पहले छोड़ा गया?
(क)जीसैट-12
(ख) रिसैट-1
(ग) सरल
(घ) आईआरएनएसएस-1

Answer – 1 (ख)  2 (क) 3 (ख) 4 (घ) 5 (ग) 6 (ख) 7 (घ)  8 (ख) 9 (ग) 10 (क)
 
Free General Knowledge Quiz – 399  Samanya Gyan (सामान्य ज्ञान)
1. the eighth one-day World Cup Cricket Tournament was held in what year? (A) 1999 (B) 2003 (C) 2007 (D) 2011 2. ghanaajadi who was subjected to before? (A) uk (B) Spain (C) France (D) Portugal 3. What is the name of the grenadaki capital? (A) gauyave (B) St newzealand (C) Victoria (D) greenville 4. which is the official language viyatnamki? (A) Arabic (B) Urdu (C) Turkmen (D) Vietnamese 5. on behalf of the Department of rajasthanparyatan every year which is celebrated the Festival in Alwar in February? (A) Merry Festival (B) during the Festival (C)
 
Alwar Festival (D) the Elephant Festival 6. According to the census year 2011 what district of Rajasthan is the lowest number of women? (A) to (B) Jaisalmer (C) the Pratapgarh (D) Sirohi 7. rajasthanmen is what the Lake District kolayat? (A) traces (B) hanumangarh (C) sikar (D) Bikaner 8. what days the second time Prime Minister Atal Behari Vajpayee were made? (A) March 19, 1997 (B) 19 March 1998 (C) March 1999 (D) March 2000 9. nimnamen which is not the meaning of the word ‘ unwelcome ‘? (A) the ominous (B) ahit (C) anantar (D) mistreatment 10. What is inmense satellite first omitted? (A) the GSAT-12 (B) risait-1 (C) simple (D) IRNSS-1 Answer-1 (b) 2 (a) 3 (b) (c) (d) 4 5 6 (b) 7 (d) 8 (b) (iii) 9, 10 (a)

1.विश्व में मैग्जीन अयस्क उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान कौनसा है?
(क)पांचवां
(ख) छठा
(ग) सातवां
(घ) आठवां

2.तेरहवीं विधानसभा में सबसे अधिक मतों से कौन जीता?
(क)महेंद्रजीत सिंह मालवीया
(ख) घनश्याम तिवाड़ी
(ग) सांवरलाल जाट
(घ) वसुंधरा राजे
 
3.सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, गाजीपुर बस्ती जिले किस प्रदेश में हैं?
(क)झारखंड
(ख) आंध्र प्रदेश
(ग) मध्य प्रदेश
(घ) उत्तर प्रदेश
 
4.इनमें से कौनसी पंचायत समिति राजसमंद जिले में है?
(क)तलवाड़ा
(ख) आमेट
(ग) भादरा
(घ) लोहावट
 
5.इनमें से किस भारतीय महिला खिलाड़ी का संबंध कुश्ती से है?
(क)सानिया मिर्जा
(ख) कृष्णा पूनिया
(ग) साक्षी मलिक
(घ) दीपिका पल्लीकल
 
6.अजमेर जिले से निकलने वाली माशी नदी का पानी किस बड़ी नदी से मिलता है?
(क)माही
(ख) लूनी
(ग) बनास
(घ) चंबल Free General Knowledge
 
7.इनमें से किस जिले में सबसे कम गांव हैं?
(क)राजसमंद
(ख) दौसा
(ग) अजमेर
(घ) सीकर

8.भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) का मुख्यालय कहां है?
(क)चेन्नई
(ख) मुम्बई
(ग) नई दिल्ली
(घ) लखनऊ
 
9.तमिलनाडु में किलियूर जल प्रपात किस नदी पर है?
(क)कावेरी
(ख) किलियूर
(ग) पलार
(घ) अड्‌यार
 
10.इंसानों में इनमें से कौनसी बीमारी वायरस के कारण होती है?
(क)निमोनिया
(ख) कॉलेरा
(ग) टाइफाइड
(घ) एड्स 
 

Free General Knowledge Quiz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *