कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
1. कम्प्यूटर वायरस का मतलब है-
a) एक नवीनत्तम वायरस
b) कम्प्युटर हा हार्डवेयर
c) विद्वेषपूर्ण कार्यक्रम
d) प्लेग वायरस
fact : कम्प्यूटर का वायरस एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके द्वारा किसी कम्प्यूटर में निहित कार्यक्रम को नष्ट किया जा सकता है.
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
2. इंटरनेट पर www का अर्थ है-
a) वर्ड्स, वर्ड्स, वर्ड्स
b) वाइड वर्ल्ड वर्ड्स
c) वर्ल्ड वाइड वैब
d) व्हैन व्हैर व्हाई
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
3. एक किलो बाईट बराबर होता है-
a) १००० बाइट्स
b) १ किलो ग्राम बाइट्स
c) १०४२ बाइट्स
d) १०२४ बाइट्स
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
4. याहू, गूगल एवं एम.एस.एन. क्या है-
a) इंटरनेट साइट्स
b) कम्प्यूटर ब्रैंड
c) स्विट्जरलैंड में बनने वाली घडियाँ
d) शनि ग्रह के छल्ले
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
FACT : ए एल यू का तात्पर्य है. ARITHMETICAL LOGIC UNIT (अंकगणितीय तार्किक इकाई) ध्यातव्य है कि सी.पी.यू को तीन भागों में बाँट जा सकता है –CMU, CU और ALU.
6. असेम्बलर का कार्य है-
a) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
b) उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
c) असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
d) असेम्बली भाषा कू उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
7. निम्न में कौन-सी एक कम्प्यूटर पद नहीं है-
a) एनालाग
b) बाइनरी कोड
c) चिप
d) मोड
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
a) रीसेंट एण्ड एन्शियेंट मेमोरी से
b) रेन्डम एक्सेस मेमोरी से
c) रीड एण्ड मेमोराइज से
d) रिकाल ऑल मेमोरी से
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
9. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है-
a) BASIC
b) COBOL
c) FORTRAN
d) PASCAL
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
10.एक युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है.
a) मोडेम
b) मानीटर
c) माउस
d) ओ.सी.आर.
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
11.डब्ल्यू . आई. एल. एल. का अर्थ है-
a) विदाउट लीवर लाइन
b) विदिन लोकल लाइन
c) वायरलेस इन लोकल लूप
d) वायरलेस इन लॉन्ग लाइन
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
12.एस.एम.एस का अर्थ है-
a) स्विफ्ट मेल सिस्टम
b) शार्ट मैसेजिंग सर्विस
c) शार्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट
d) स्पीड मेल सर्विस
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
13.‘कोबोल’ क्या है-
a) कोयले की राख
b) कम्प्यूटर भाषा
c) नई तोप
d) विशेष गेंद
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
14.कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई.सी . चिप्स किससे बनी होती है-
a) सिलिकॉन
b) तांबा
c) स्टील
d) प्लास्टिक
FACT : “इंटीग्रेटेड सक्रिट चिप्स” सिलिकॉन की बनी होती है . सन् 1958 में जे.एस. किल्वी ने एक छोटे से चिप के रूप में सम्पूर्ण “इंटीग्रेटेड सक्रिट बनाया” जिसे आई.सी. चीप कहा जाता है. इससे कम्प्यूटर आकार में छोटे होने लगे.
15.इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया –
a) डॉ. अलान एम. टूरिंग
b) कॉर्ल बेंज
c) थामस अल्वा एडीसन
d) एडवर्ड टेलर
16.कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाईट में कितने बाईट होते है-
a) 1,00,000
b) 10,00,000
c) 10,24,000
d) 10,48,576
17.कम्प्यूटर का दिमाग कहा जाता है-
a) सी. डी. को
b) सी. पी. यू को
c) फ्लॉपी डिस्क को
d) मॉनिटर को
18.निम्नलिखित में से कौन सी एक कम्प्यूटर भाषा नहीं है-
a) विन्डोज 98
b) पास्कल
c) फोरट्रान
d) सी + +
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
19.कम्प्यूटर की सभी मशीनरी तथा उपकरण को कहा जाता है-
a) हार्डवेयर
b) सॉफ्टवेयर
c) चिप्स
d) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
20.“LAN”प्रयुक्त होता है-
a) लम्बे क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
b) बड़े क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
c) स्थानीय के क्षेत्र नेटवर्क के लिए
d) कम क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
FACT :- “LAN” लोकल एरिया नेटवर्क का संक्षिप्त नाम है. यह एक ऐसा प्रयोग है जिसके द्वारा एक ही बिल्डिंग में रखे सभी कम्प्यूटरों को जोड़ा जाता है.
21.कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कौन-सा है-
a) प्रिंटर
b) की-बोर्ड
c) सेंट्रल प्रोसेंसिंग
d) बी.डी.यू. यूनिट
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
22.निम्नलिखित में से किस राज्य को भारत का सिलिकॉन राज्य कहा जाता है?
a) गोवा
b) आंध्रप्रदेश
c) कर्नाटक
d) केरल
23.वायुयान की उड़ानों को इटरनेट पर दर्शाने वाली पहली वायुसेवा थी-
a) यूनाइटेड एयरलाइन्स
b) सिंगापूर एयरलाइन्स
c) अमीरात एयरलाइन्स
d) एयर कनाडा
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
24.विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
a) २ दिसम्बर
b) ५ जुलाई
c) १४ नवम्बर
d) ३ नवम्बर
25.निम्नोक्त परिपथो में से किसका प्रयोग कम्प्यूटर में स्मृति यंत्र (मैमोरी-डिवाइस) की भांति किया जाता है-
a) परिशोधक
b) उलट-पलट
c) तुलनित्र
d) क्षीणकारी
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
26.सी.पी.यू. से तात्पर्य है-
a) कंट्रोल पेनल यूनिट
b) सेंट्रल प्रोसेंसिंग यूनिट
c) सेन्टर प्ले यूनिट
d) इनमे से कोई नहीं
27.निम्न में से कौनसा शब्द कम्प्यूटर से सम्बंधित नहीं है-
a) पेंटियम
b) बैटरी
c) अल्गोरिद्म
d) माउस
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
a) १०० वर्ष
b) १० वर्ष
c) १०००० वर्ष
d) १००० वर्ष
29.बाइनरी संख्याओं में प्रयुक्त होती है-
a) छ: संख्याएँ
b) तीन संख्याएँ
c) दो संख्याएँ
d) चार संख्याएँ
30.कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है-
a)सॉफ्टवेयर
b) हार्डवेयर
c) दोनों
d) कोई नहीं
very nice question
Question 3 answer is a or d.
A. 1000 bytes or D.1024 bytes.
very good
Very nice and good
I Like